क्राइमजैतारणजोधपुरपालीबीलाडाभारतराजनीतिराजस्थान

बिलाड़ा में तस्कर मोहनराम के कब्जे से 90 ग्राम स्मैक व 20,000/- रूपये जब्त कर तस्कर को किया गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्दसिंह यादव ने बताया कि जिला विशेष टीम की आसूचना पर थानाधिकरी पुलिस थाना बिलाड़ा मय जाब्ता ने कार्यवाही कर 90 ग्राम स्मैक व 20000/- रूपये जब्त कर तस्कर मोहनराम जाखड़ निवासी झालामलिया को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। *कार्यवाही पुलिसः* जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ व अवैध मादक पदार्थो की बिक्री की रोकथाम हेतु जिले के सभी थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष निर्देश दिये गये। जिस पर श्री भोपालसिंह लखावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व श्री जयदेव सिहाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (SIUCAW) जोधपुर ग्रामीण के सुपरवीजन में एवं श्री गोमाराम वृताधिकारी वृत बिलाड़ा के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी श्री करणीदान में नेतृत्व में जिला विशेष टीम के श्री पप्पूराम कानि0 को आसूचना प्राप्त हुई कि ’’मोहनराम जाखड़ निवासी झालामलिया जो काफी समय से अपने गांव व आस-पास के क्षे़त्र में स्मैक की सप्लाई करता है, जो आज चितौड़गढ से भारी मात्रा में स्मैक लेने गया हुआ है चितौड़गढ से बस सेें आयेगा व झूरली फांटा पर बस से उतरकर अपने गांव जायेगा। मोहनराम को दस्तयाब कर तलाशी ली जाये तो भारी मात्रा मे अवैध स्मैक सहित पकड़ा जा सकता है।’’ मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने पर थानाधिकारी पुलिस थाना बिलाड़ा श्री मूलसिंह भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम उक्त स्थान पर पंहूची तो पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति ईधर-उधर भागने लगा जिस पर पुलिस जाब्ता ने घेरा देकर दस्तयाब कर नाम पता पुछा तो मोहनाराम पुत्र कोजाराम जाट निवासी झालामलिया होना बताया व हाथ में पकड़े बैग की तलाशी ली तो बैग में 90 ग्राम अवैध स्मैक व 20,000 रूपये मिले जिनको नियमानुसार जब्त कर अवैध स्मैक अपने कब्जे में रखने के जुर्म में प्रकरण दर्ज कर तस्कर मोहनराम को गिरफ्तार किया जाकर अवैध स्मैक खरीद-फरोक्त के सम्बन्ध में गहनता से अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। *गिरफ्तार मुलजिम नाम पताः- मोहनराम पुत्र कोजाराम जाति जाट निवासी झालामलिया पुलिस थाना भोपालगढ जिला जोधपुर।**कार्यवाही पुलिस टीम का विवरणः-* जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा उक्त कार्यवाही के लिए जिला स्पेशल टीम प्रभारी श्री करणाीदान उनिपु, श्रवणकुमार, चिमनाराम, भवानी चौधरी, मोहनराम, गोपालराम, पप्पूराम (आसूचना) पुलिस थाना बिलाड़ा से श्री मूलसिंह, भंवरलाल उ.नि. मनोज, सुरेशकुमार, नमौनारायण को जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button