- Knowledge is power
- The Future Of Possible
- Hibs and Ross County fans on final
- Tip of the day: That man again
- Hibs and Ross County fans on final
- Spieth in danger of missing cut
उपचुनाव- खारिया मीठापुर में संरपच पद के लिए चुनाव सम्पन्न, 65.13 प्रतिशत हुआ मतदानमतदान केन्द्र संख्या 75 पर ईवीएम मशीन हुई खराब, डेढ घंटे देरी से शुरू हुआ मतदान। ईवीएम से हुए संरपच के चुनाव।मीठापुरपंचायत समिति बिलाडा की ग्राम पंचायत खारिया मीठापुर मे संरपच गौरीदेवी गुर्जर के निधन के कारणउप चुनाव प्रक्रिया के तहत रविवार को संरपच चुनने के लिए मतगणना हुई। तहसीलदार आंकाशा चौधरी ने बताया कि सरकारी स्कूल में मतगणना के लिए नौ बूथ बनाए गए है जहां सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया गया। चुनाव मे शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिनभर पुलिस जाब्ता तैनात रहा। कुल 6727 वोट मे से 4380 वोट डाले गए। 65.13 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव अधिकारी नरेन्द्र मंगल ने बताया कि संरपच पद के लिए प्रत्याशी पुष्पा माली और सुनिला गुर्जर मे सीधा मुकाबला है। प्रत्याशी पुष्पा माली का चुनाव चिह्न बेट और सुनिला गुर्जर का चुनाव चिह्न अलमारी आंवटित किया गया।1- मतदाताओ मे नजर आया जबरदस्त उत्साह– मतदान को लेकर मतदाताओ मे जबरदस्त उत्साह नजर आया। गांव की सरकार चुनने को लेकर मतदाता सुबह से ही मतदान को लेकर कतार मे लग गए। बुजुर्ग व विकलांग मतदाता व्हील चेयर पर बैठकर वोट देने आए। गांव से बाहर अन्यत्र जिलो व अन्य प्रदेशो मे व्यापार करने वाले मतदाता अपने मत का प्रयोग करने गांव आए। दिनभर नौ बूथो पर मतदाताओ की लम्बी कतार लगी नजर आई।2- ईवीएम हुई खराब, डेढ घंटे देरी से शुरू हुआ मतदान-मतदान केन्द्र संख्या 75 पर ईवीएम मशीन खराब होने से डेढ घंटे देरी से मतदान शुरू हो पाया। जिससे मतदाताओ को परेशानी का सामना करना पडा। जानकारी के अनुसार सुबह सात बजे मतदान केन्द्र 75 पर वार्ड संख्या 6 व 10 के मतदाता वोट देने आए लेकिन तकनीकी खराब के कारण ईवीएम शुरू ही नही हो पाई। चुनाव अधिकारी की सूचना पर तहसीलदार आंकाक्षा चौधरी मौके पर पहुची और दूसरी ईवीएम से मतदान चालू करवाया करवाया। करीब सुबह सात बजे से 8 बजकर 30 मिनट तक मतदान रूका रहा। मतदान देरी से शुरू होने पर मतदाताओ ने नाराजगी जाहिर की। कई मतदाता बाधित मतदान के समय धूप से बचने के लिए वापिस अपने घर चले गए।
गांव मे संरपच पद के लिए चुनाव का परिणाम रविवार रात को घोषित किया गया। ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्र मालवीय ने बताया कि सुनीला गुर्जर को हराकर पुष्पा माली 815 वोटो से विजय हुई। पुष्पा माली के विजय होने पर उनके समर्थको ने मुख्य मार्गो पर पटाखे छोड़े और नाच- गाने के साथ जश्न मनाया। वही चुनाव कार्यालय पर जीत की खुशी पर गुंड बांटा गया। युवाओ ने बस स्टेंड से लेकर मुख्य मार्गेा से वाहन रैली निकाली गई। विजय जुलुस में नंदकिशोर गर्ग, चन्द्रशेखर पारीक, हुकमाराम माली, गुमानराम माली, पूर्व संरपच किशनसिंह राठौड, तेजाराम सीरवी, निर्मल गर्ग, गणेश सैनी, उपसंरपच लक्ष्मणसिंह राठौड, भवानीसिंह राठौड, रामचन्द्र माली सहित बडी संख्या मे ग्रामीणजन मौजुद थे।
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.